खेल

वेस्टइंडीज की कार्यवाहक कप्तान ने कहा, उम्मीद करते हैं अन्य टीमें भी पाकिस्तान का दौरा करेंगी

कराची
वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की कार्यवाहक कप्तान मेरिसा एग्विलेइरा ने बुधवार को उम्मीद जताई कि क्रिकेट खेलने वाले अन्य देश उनकी टीम के नक्शेकदम पर चलेंगे और निकट भविष्य में पाकिस्तान का दौरा करेंगे। मेरिसा मंगलवार रात अपनी टीम के साथ कराची पहुंची। दोनों टीमों के बीच यहां तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला होगी जिसके बाद एकदविसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला दुबई में खेली जाएगी। टीम की नियमित कप्तान स्टेफनी टेलर ने हालांकि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला किया है।

मेरिसा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि जहां तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का सवाल है तो पाकिस्तानी सही दिशा में जा रहे हैं। हम यहां सकारात्मक मानसिकता के साथ आए हैं और मेजबान टीम की किसी भी चुनौती के लिए भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब सवाल पाकिस्तान में क्रिकेट को वापस लाने का है तो मुझे लगता है कि अन्य टीमों को भी पाकिस्तान आने के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए। स्टेफनी ने श्रृंखला के कराची चरण में नहीं खेलने का फैसला किया है और वह यूएई में एकदिवसीय मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगी।

Back to top button