खेल
मार्सेलिनो के दो गोल से एफसी पुणे सिटी ने चेन्नईयिन एफसी को हराया
चेन्नई
एफसी पुणे सिटी ने मार्सेलिनो के दो गोल की बदौलत शनिवार को नेहरू स्टेडियम में आयोजित इंडियन सुपर लीग के मैच में चेन्नईयिन एफसी को 2-1 से शिकस्त दी। इस जीत ने उसकी प्लेआफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद बढ़ा दी। पुणे सिटी तालिका में 13 मैच में 14 अंक लेकर सातवें स्थान पर है जबकि गत चैम्पियन चेन्नईयिन 14 मैचों में इस सत्र की 11वीं हार के बाद पांच अंक से अंतिम स्थान पर बना हुआ है। पहला हाफ गोलरहित रहा जबकि दूसरे हाफ में सीके विनीत ने 55वें मिनट में मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया, लेकिन पुणे ने जल्द ही मार्सेलिनो के दो गोल की बदौलत वापसी की। उन्होंने 59वें और 60वें मिनट में गोल दागे।