गौर ने जयवर्धन को दिया भावी मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद
भोपाल
गोविंदपुरा क्षेत्र में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर में प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को भावी मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं गौर ने मंच के माध्यम से यह भी कहा कि मैं भोपाल में मेट्रो नहीं चला पाया लेकिन आप जरूर इसे शुरू कीजिएगा। गौर ने कहा कि यह मेरे मन की भावना है इसलिए मैंने उन्हें मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब सब जगह मेट्रो चल सकती है तो आखिर भोपाल में क्यों नहीं चल सकती। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये गौर साहब के अंतर्मन का आशीर्वाद है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास पूरा रहेगा कि वह जल्द से जल्द भोपाल में मेट्रो चला सके। वहीं अपने कार्यकाल में अपनी ही सरकार पर कटाक्ष भी गौर साहब ने कर दिया और कह दिया कि वह तो मेट्रो नहीं चला पाए यानी कि उनकी सरकार में तो नहीं चला पाए लेकिन आप जरूर भोपाल में मेट्रो चलाइएगा।
गौर से सीखें कांग्रेस कार्यकर्ता : जयवर्धन
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह कहा कि राजनीति में सफलता पानी है, आगे बढ़ना है तो पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े नेता गौर से कांग्रेस कार्यकर्ता कुछ सीखें। अगर हम ऐसा कर सके तो राजनीति के ऊंचे पायदान पर पहुंच सकते हैं। जयवर्धन सिंह ने कहा कि एक मंत्री के तौर पर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मंच पर गौर साहब मौजूद हैं। वह जितने साल विधायक रहे हैं मेरी तो उतनी उम्र नहीं है। मैं 32 साल का हूं और वह तो 45 साल विधायक रहे हैं। गौर साहब की कार्यशैली से, उनके व्यवहार से उनके 45 साल के अनुभव से हमको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है।