प्रदेश

युवती का प्राइवेट पार्ट काटने के जुर्म में महिला को 10 साल कठोर कारावास  

ठाणे 
महाराष्‍ट्र के ठाणे में जबरन देह व्‍यापार के धंधे में धकेले जाने का विरोध कर रही युवती का प्राइवेट पार्ट काटने के जुर्म में 40 वर्षीय महिला को 10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। 5 सालों तक चली सुनवाई के बाद ठाणे जिला अदालत ने बांग्‍लादेश की मूल निवासी महिला रूबी मुंशी को सजा सुनाई है। कथित रूप से रूबी मानव तस्करी में भी शामिल थी। 

सबूतों के अभाव में रूबी के दो सहयोगियों अफजल सिद्दीकी और रमादेवी को बरी कर दिया गया। इस मामले में एक आरोपी आलमगीर फरार चल रहा है।अभियोजक उज्‍ज्‍वला मोहोल्‍कर ने कोर्ट को बताया कि 21 मार्च, 2014 को एक सोशल वर्कर को पता चला कि नौकरी दिलाए जाने का झांसा देकर 24 वर्षीय युवती को बांग्‍लादेश से ठाणे में लाया गया है। उसे यहां रूबी मुंशी द्वारा चलाए जा रहे देह व्‍यापार के पेशे में धकेल दिया गया। 

शरीर को जगह-जगह सिगरेट से दागा 
जब युवती ने इस बात का विरोध जताया तो रूबी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसे शारीरिक प्रताड़ना दी और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। युवती के दांत भी तोड़ दिए गए। देह व्‍यापार चलाने वाले इन लोगों ने युवती के शरीर को जगह-जगह सिगरेट से दाग दिया। 

पीड़िता को पहले भिवंडी के आईजीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, फिर मुंबई के एक हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। आरोपियों के ऊपर कई धाराएं लगाई गईं, जिनके तहत रूबी मुंशी को 10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। 

Back to top button