खेल
पेशेवर वालीबाल लीग: कालीकट ने यू मुंबा को हराया
कोच्चि
कालीकट हीरोज ने मंगलवार को यहां यू मुंबा वाली को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर पेशेवर वालीबाल लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कालीकट ने यू मुंबा वाली को 15-10, 12-15, 15-13, 14-15, 15-9 से हराया। कालीकट के लिए अजित लाल ने 16 जबकि यू मुंबा वाली के लिए कप्तान दीपेश कुमार सिन्हा ने 77 अंक जुटाए।