पोस्टमार्ट की बात पर मृतक के परिवार से TI ने की गाली गलोच
शिवपुरी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनिायाधाना के टीआई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक मृतक के परिजनों से गाली गलोच करते सुनाई दे रहे हैं। वहीं, परिजनों को बुरा भला कहते सुनाई दे रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को एक बीजेपी कार्यकर्ता नातीराजा यादव की बॉडी पेड़ से लटकी मिली थी। उसके पीएस को लेकर टीआई प्रदीप वाल्टर से बहस हो गई। टीआई आपे से बाहर हो गए और मृतक के परिजनों से साथ ही गाली गलोच कर उन्हें हवालात में डालने की बात कहने लगे।
जानकारी के मुताबिक मृतक बीजेपी कार्यकर्ता के परिजन चाचा ब्रजभान यादव, ताऊ त्रिलोक सिंह यादव और एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता रहीश यादव खनियाधाना के कोतवाली में टीआई प्रदीप वाल्टर के पास गए थे। इस दौरान मृतक के परिजनों और टीआई में जमकर विवाद हो गया। आरोप है कि टीआई परिजनों के साथ अभद्रता की। उन्हें गंदी गंदी गालियां भी दी और भाजपा कार्यकर्ता को बंद भी कर दिया। दरअसल, वीडियो में सुनाई दे रहा है कि मृतक के परिजन उसका पीएम पिछोर में कराने से मना कर रहे थे। इस बात पर दोनों में विवाद गाली गलोच तक हुंच गया।