मनोरंजन
‘स्क्रब’ अभिनेता के दोस्तों ने धन जुटाने के लिए अभियान शुरू किया
लॉस एंजेलिस
‘स्क्रब’ के अभिनेता सैम लॉयड के दोस्तों ने उनकी कैंसर के खिलाफ जंग में मदद करने के लिए धन एकत्रित करने का अभियान शुरू किया है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल कॉमेडी सीरीज में वकील टेड बकलैंड की भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले 55 वर्षीय अभिनेता को ब्रेन कैंसर होने का पता पिछले महीने चला। चिकित्सकों को बीते महीने उनके मस्तिष्क में ट्यूमर का पता चला।
कैंसर ने उनके फेफड़ों, जिगर, रीढ़ और जबड़े को भी ग्रस्त लिया है।
नए गोफंडमी पेज ने नए ‘मेडिकल, चाइल्डकेयर और अन्य खर्चो’ के लिए भुगतान में मदद करने के लिए 100,000 डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है और 16,000 डॉलर से अधिक जुटा लिए हैं।