मनोरंजन

इस एक्शन ड्रामा सीरीज की टीम के साथ जुड़ीं एक्ट्रेस लेवी ट्रैन

लॉस एंजेलिस
‘द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस’ की अभिनेत्री लेवी ट्रैन एक्शन ड्रामा सीरीज ‘मैकगाइवर’ की टीम के साथ जुड़ गई हैं।

वेबसाइट ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, वह एक ऐसी भूमिका में हैं जो श्रृंखला में अहम किरदार निभाने वाले जॉर्ज ईड्स के जाने के बाद शो की खाली जगह को भरने में मददगार होगी।

लेवी डिजाइरी एनगुयेन का किरदार निभाएंगी।

लेवी की उपस्थिति वाला पहला एपिसोड 15 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होगा।

यह शो भारत में एएक्सएन पर प्रसारित होगा।

Back to top button