खेल

विश्व कप से अधिकतम ओलम्पिक कोटा हासिल करने उतरेगा भारत

नयी दिल्ली
भारत अपनी मेजबानी में डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 20-28 फरवरी तक होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल से अधिकतम ओलम्पिक कोटा हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा। यह प्रतियोगिता इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिये निर्धारित 10 पदक खेलों में से आठ में 16 कोटा यहां जीता जाएगा। हालांकि 10 इवेन्ट में से केवल दो मिक्स्ड टीम इवेंट एयर राइफल और एयर पिस्टल में कोई भी कोटा नहीं होगा। भारत ने पिछले साल चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में अंजुम मुद्गिल और अपूर्वी चंदेला के जरिये महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में अपने दो देश कोटा का अधिकतम हिस्सा पहले ही हासिल कर लिया है जिससे ये एथलीट कोटा स्थान के लिए पात्र नहीं होंगे, हालांकि यह उन्हें एक प्रतिष्ठित विश्व कप पदक जीतने से नहीं रोकता है। इसलिए, भारत सात स्पर्धाओं में 14 कोटे से अधिकतम संभव जीतने की कोशिश करेगा, जिसमें वे कोटा जीतने के लिए पात्र होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने भारतीय निशानेबाजों के साथ शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया। रणइंदर टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास अनुभवी और युवा निशानेबाजों का एक अच्छा तालमेल है, जिन्होंने विश्व स्तर की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में समय आने पर अपनी काबिलियत साबित की है। मुझे अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है और हम अधिक से अधिक संख्या में कोटा हासिल करना चाहते हैं।

Back to top button