रेलवे ट्रेक पर काम के चलते यहां 38 ट्रेनें रहेंगी कैंसल
रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत पटरियों का आधुनिकीकरण और संरक्षा कार्य किया जाएगा। इस कारण अलग-अलग तारीख को करीब 38 ट्रेनें रद रहेंगी। इससे रेलवे को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
दुर्ग-जगदलपुर ट्रेन 21 दिन रहेगी रद- फरवरी में 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, मार्च में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 और 28 को रद रहेगी।
जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 21 दिन रहेगी रद- फरवरी में 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, मार्च माह में 01, 04, 06. 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 30 को रद रहेगी।
टाटा एलटीटी एक्सप्रेस 14 दिन रहेगी रद- फरवरी में 10, 14, 17, 21, 24, 28, मार्च में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, और 28 मार्च को रद रहेगी।
एलटीटी टाटा एक्सप्रेस 14 दिन रहेगी रद- फरवरी में 12, 16, 19, 23, 26, मार्च में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 को रहेगी रद।
हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 15, 22 और मार्च में 1, 8, 15, 22, 29 को रद रहेगी।
छत्रपति शिवाजी से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 17, 24 और मार्च में 10, 17, 24, 31 को रद रहेगी।
नांदेड़ से संतरागांछी जाने वाली ट्रेन सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 11, 18, 25 और मार्च में 4, 11, 18, 25 को रद रहेगी।
संतरागाछी से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 13, 20, 27, मार्च में 6, 13, 20 और 27 को रद रहेगी।
संतरागाछी से पुणे जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 13, 20, 27 और मार्च में 06, 13, 20, 27 को रद रहेगी।
पुणे से संतरागाछी जाने वाली हमसफर सात दिन रद-फरवरी 18, 25, मार्च में 4, 11, 18, 25, और 01 अप्रैल को रद रहेगी।
दुर्ग-फिरोजपुर एक्सप्रेस सात दिन रद- फरवरी में 10, 17, 24, मार्च में 3, 10, 17, 24 को रद रहेगी।
फिरोजपुर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन सात दिन रद रहेगी-फरवरी में 12, 19, 26 और मार्च में 5, 12, 19, 26 को रद रहेगी।
बिलासपुर-बीकानेर(अंत्योदय) एक्सप्रेस सात दिन रद-फरवरी में 13, 20, 27, मार्च में 06, 13, 20 और 27 को रद रहेगी।
बीकानेर-बिलासपुर (अंत्योदय) एक्सप्रेस सात दिन रद- फरवरी में 15, 22, मार्च में 1, 8, 15, 22, और 29 को रद रहेगी।
विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक 50 दिन रद रहेगी।
विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।
दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक कुल 50 दिन रद रहेगी।
टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।
रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक कुल 50 दिन रद रहेगी।
टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।
बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 11 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 11 फरवरी से एक अप्रैल तक रद रहेगी।
गोंदिया-इतवारी मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
इतवारी-गोंदिया मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
शहडोल-अंबिकापुर मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
अंबिकापुर-शहडोल मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक रद रहेगी।
बिलासपुर-गेवरारोड मेमू 10 फरवरी 31 मार्च तक रद रहेगी।
गेवरारोड-बिलासपुर मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
बिलासपुर-गेवरारोड मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
गेवरारोड-बिलासपुर मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक रद रहेगी।
बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
रायगढ़-बिलासपुर मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।
तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 दिन तक रायपुर तक ही चलेगी-फरवरी में 10, 14, 17, 21, 24, 28, मार्च में 3, 7, 10 , 14 , 17 , 21, 24 और 28 को रायपुर में समाप्त कर दी जाएगी।
बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रायपुर से बनकर चलेगी-फरवरी में 12, 16, 19, 23, 26, मार्च में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26, और 30 को रायपुर से चलेगी।
ये गाड़ियां भी रहेंगी रद
– 09 से 28 फरवरी तक झारसुगुड़ा से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर रद रहेगी।
– 10 फरवरी से 01 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर रद रहेगी।
– 10, 14, 17, 21, 24 और 28 फरवरी को टाटा नगर से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 22886 टाटा नगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रद रहेगी।
– 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी और 02 मार्च को कुर्ला से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 22885 कुर्ला-टाटा नगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद रहेगी।
– 11, 18 और 25 फरवरी को नांदेड़ से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद रहेगी।
– 13, 20 और 27 फरवरी को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद रहेगी।
— 15 और 22 फरवरी को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12870 हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस रद रहेगी।
– 17 और 24 फरवरी को मुंबई से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी।