खेल
नेपाल ने भारतीय टीम को 2-1 से हराया
भुवनेश्वर
सबित्रा भंडारी के दो गोल की मदद से नेपाल ने हीरो गोल्ड कप महिला फुटबाल टूर्नामेंट में आज यहां भारत को 2-1 से हराया। सबित्रा ने चौथे और छठे मिनट में गोल किये। भारत की तरफ से रतनबाला देवी ने 83वें मिनट में गोल किया लेकिन इससे हार का अंतर कम हो पाया। म्यांमा अब दो मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है जबकि भारत और नेपाल के तीन-तीन अंक हैं। ईरान ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।