खेल
कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने चेन्नई स्पर्टन्स को हराया
कोच्चि
कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने पेशेवर वालीबाल लीग (पीवीएल) के मुकाबले में सोमवार को यहां चेन्नई स्पर्टन्स को 3-2 से शिकस्त दी। कोच्चि की टीम ने पहले दो सेट गंवाने के बाद इस मैच को 12-15, 10-15, 15-11, 15-13, 15-10 से जीता। स्पर्टन्स के लिए यह तीन मैचों में दूसरी हार है लेकिन टीम प्लेआॅफ में पहुंचने की दौड़ में बनी हुए है।