गे होने में बुराई नहीं, इसे बेइज्जती के रूप में इस्तेमाल न करो
नई दिल्ली
टेस्ट क्रिकेट में जब फील्डिंग टीम के खिलाड़ी विरोधी टीम की बल्लेबाजी से तंग आ जाते हैं, तो वह बल्लेबाजों का ध्यान भंग करने के उद्देश्य से स्लेजिंग का सहारा लेते हैं। वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट लूसिया में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा ही हुआ। इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में विशाल लीड की ओर बढ़ती दिख रही थी, तो इस बीच विंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने उन्हें 'होमोफोबिक' (होमोसेक्युअल्टी को गलत समझने वाले) बोलकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को स्लेज करना चाहा।लेकिन ग्रैबियल का यह दांव उल्टा पड़ गया। कप्तान जो रूट ने ग्रैबियल को तुरंत की सही जवाब दे डाला। रूट ने ग्रैबियल को कहा, 'इसे बेइज्जती के रूप में इस्तेमाल न करो। गे होने में कुछ भी गलत नहीं।' रूट का यह कॉमेंट स्टंप माइक में रेकॉर्ड हो गया और वह कॉमेंटेटर्स के साथ-साथ दर्शकों को भी सुनाई दे गया।
इससे पहले ग्रैबियल ने रूट को स्लेज करने के लिए क्या शब्द कहे वह स्टंप माइक तक नहीं पहुंचे। लेकिन रूट के शब्दों को सुनकर यह अंदाजा लगाया गया कि संभवत: ग्रैबियल ने उन्हें होमोफोबिक कहा है। वेस्ट इंडीज का यह तेज गेंदबाज बैटिंग कर रहे रूट से कुछ कहता दिख रहा है, लेकिन उनके शब्द माइक की पहुंच तक नहीं आ पाए। रूट के इस जवाब की सोशल मीडिया टि्वटर पर खूब तारीफ हो रही है। होमोसेक्सुअल्टी को सपॉर्ट करने वाले लोग रूट के इस जवाब की तारीफ कर रहे हैं। टि्वटर पर लोग उनके इस प्रकरण वाले विडियो को डाल कर रूट की तारीफ में लिख रहे हैं। सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही इंग्लिश टीम को तीसरे और अंतिम टेस्ट में अपनी पहली पारी के आधार पर 123 रन की बढ़त हासिल हुई थी। इसके बाद मेहमान इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 361/5 पर घोषित कर विंडीज टीम के सामने 485 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी जो रूट के इस जज्बे की तारीफ की है। हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे नहीं पता किसने किससे क्या कहा… लेकिन मैं जिस लड़के की तारीफ करूंगा वह यहां जो रूट के रिऐक्शन की तारीफ करूंगा। मेरे लिए एक आदर्श खिलाड़ी के तौर पर जो रूट वह 12 शब्द किसी टेस्ट शतक और संभव जीत से भी ज्यादा अहमियत रखते हैं।'