खेल

पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में

गुवाहाटी
शीर्ष वरीयता प्राप्त और दो बार चैंपियन रह चुकी पीवी सिंधू और युवा स्टार लक्ष्य सेन ने यहां खेली जा रही 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरूवार को एक ही दिन दो मुकाबले जीतकर एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता सिंधू ने प्री क्वार्टरफाइनल में नागपुर की मालविका बंसोड़ को 21-11, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया और फिर क्वार्टरफाइनल में रिया मुखर्जी को 21-16, 21-7 से पस्त कर दिया। सिंधू गत वर्ष इस चैंपियनशिप में उपविजेता रहीं थीं। सिंधू का सेमीफाइनल में मुकाबला अश्मिता चालिहा से होगा जिन्होंने आकर्षि कश्यप को क्वार्टफाइनल में 16-21, 21-17, 21-19 से पराजित किया।

एशियन जूनियर चैंपियन और 2017 में यहां उपविजेता रहे लक्ष्य सेन ने अपना अभियान बरकरार रखते हुए अंसल यादव को मात्र 20 मिनट में 21-11,21-8 से पीटकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। लक्ष्य ने क्वार्टरफाइनल में आर्यमन टंडन की चुनौती को 21-14, 21-10 से ध्वस्त कर अंतिम चार में जगह बना ली। टंडन भाग्य के भरोसे अंतिम आठ में पहुंचे थे। टंडन शीर्ष वरीयता प्राप्त समीर वर्मा के खिलाफ 40 मिनट में 16-21 से पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में 8-1 से आगे थे कि तभी समीर मैच से रिटायर हो गए। लेकिन टंडन के अभियान को लक्ष्य ने थाम लिया। कौशल धर्मामेर ने हर्षिल दानी को 21-11, 21-19  से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। 22 वर्षीय हर्षिल दानी ने चौथी सीड और गत सेमीफाइनलिस्ट शुभंकर डे को 43 मिनट में 21-15,21-17 से लुढ़का कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन कौशल धर्मामेर के कौशल के आगे वह नहीं टिक सके। पूर्व विजेता सौरभ वर्मा ने कार्तिक जिंदल को 18 मिनट में 21-8,21-15 से हराकर क्वार्टफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना दूसरी सीड बी साई प्रणीत से होगा। प्रणीत ने रोहित यादव को 21-10, 21-10 से हराया।

महिलाओं में दूसरी सीड सायना नेहवाल और गत चैंपियन सायना नेहवाल ने श्रुति मुंडादा को 21-11, 21-10  से हराया। सायना का क्वार्टरफाइनल में नेहा पंडित से मुकाबला होगा। तीसरी सीड श्रेयांशी परदेशी को क्वार्टरफाइनल में वैष्णवी भाले के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वैष्णवी ने यह मुकाबला 19-21, 22-20, 21-11 से जीता। पुरुष युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी और प्रणव जैरी चौपड़ा ने वी दीजू और रुपेश कुमार केटी को 21-8, 18-21, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। ध्रुव कपीला और कृष्ण प्रसाद गरागा की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई जहां उनका मुकाबला टॉप सीड अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन से होगा।
 

Back to top button