खेल

आईएसएल: एफसी गोवा ने एटीके को 3-0 से हराया

मडगांव
एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग मैच में गुरुवार को यहां एटीके को 3-0 से हराया। जैकीचंद ंिसह ने पहले ही मिनट में एफसी गोवा को बढ़त दिला दी जिसके बाद फेरान कोरोमिनास ने दूसरे हाफ में दो और गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इसके साथ ही कोरोमिनास गोल्डन बूट की दौड़ में बार्थोलोवम्यू ओबेचे को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए। इस जीत के साथ एफसी गोवा की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और टीम ने प्ले आफ के लिए दावा मजबूत किया। एटीके की टीम शीर्ष चार की दौड़ में छह अंक पीछे है और सिर्फ दो मैच बचे होने के कारण उसके प्ले आफ में जगह बनाने की संभावना काफी कम है।
 

Back to top button