खेल
आईएसएल: केरल ब्लास्टर्स ने चेन्नईयन को 3-0 से हराया
कोच्चि
मातेज पोपलातनिक के दो गोल की मदद से केरल ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में शुक्रवार को यहां चेन्नईयन एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त दी। केरल की तरफ से पोपलातनिक ने 23वें और 55वें मिनट में गोल किये। उसके लिये तीसरा गोल सहल अब्दुल समद ने 71वें मिनट में किया। ये दोनों टीमें प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। इस जीत से केरल की टीम 16 मैचों में 14 अंक के साथ एक पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गयी है। चेन्नई की टीम के 16 मैचों में आठ अंक हैं तथा वह दसवें स्थान पर है।