खेल
म्यांमा ने नेपाल को हराकर हीरो गोल्ड कप जीता
भुवनेश्वर
म्यांमा ने नेपाल को शुक्रवार को यहां 3-1 से हराकर हीरो गोल्फ कप महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता। म्यांमा की तरफ से यी यी ओ ने दो गोल (30वें और 62वें मिनट) किये जबकि विन थेंगी तुन (53वें मिनट) ने एक गोल किया। नेपाल की तरफ से एकमात्र गोल मंजली कुमारी ने 45वें मिनट में किया।