खेल
यू मुंबा वॉली को हराकर कालीकट हीरोज पीवीएल के फाइनल में पहुंचा
चेन्नई
कप्तान जेरोम विनित के शानदार खेल के दम पर कालीकट हीरोज ने मंगलवार को यहां प्रो वॉलीबाल लीग (पीवीएल) के सेमीफाइनल में यू मुंबा वॉली को 3-0 से हराया। कालीकट हीरोज 15-12, 15-9, 16-14 से मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। टीम के लिए जेरोम विनित ने 12 अंक बनाये। मुंबई के लिए विनित कुमार शीर्ष स्कोर रहे, उन्होंने सात अंक बनाये। फाइनल में कालीकट हीरोज का सामना कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स और चेन्नई स्पार्टन्स के के बीच बुधवार को होने वाले दूसर सेमीफाइनल के विजेता से होगा।