मनोरंजन

रायन एडम्स के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था : मैंडी मूर

लॉस एंजेलिस 
अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका मैंडी मूर का कहना है कि पूर्व पति व गायक रायन एडम्स के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे। 

‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, मार्क मैरन के ‘डब्ल्यूटीएफ’ पॉडकास्ट के एक एपिसोड में मूर ने एडम्स के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की जिन पर मूर सहित कई महिलाओं ने यौन दुव्र्यवहार और भावनात्मक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसके लिए जी रही थी। यह पूरी तरह से खराब रिश्ता था। मुझे अपनी कोई सुध ही नहीं थी। मुझे ऐसा महसूस होता था जैसे कि मैं डूब रही हूं। यह सब बर्दाश्त के बाहर था। मैं बहुत दुखी थी। मैं उसके साथ अकेली थी।’’

मूर ने ‘लकी नाउ’ के गायक से तलाक लेने के लिए 2015 में अर्जी दाखिल की थी और एक साल बाद कानूनी रूप से उनसे अलग हो गईं। 
 

Back to top button