खेल
कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स को हराकर चेन्नई स्पार्टन्स फाइनल में
चेन्नई
चेन्नई स्पार्टन्स ने कड़े मुकाबले में बुधवार को यहां कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स को 3-2 (16-14, 9-15, 10-15, 15-8, 15-13) से हराकर प्रो वालीबाल लीग के फाइनल में जगह बनाई। चेन्नई की टीम के लिए रुस्लान्स सोरोकिन्स ने सर्वाधिक 17 अंक जुटाए। कोच्चि के लिए मनु जोसेफ ने भी 17 अंक जुटाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।