मनोरंजन

रायन एडम्स के गिटारवादक ने मदद का आग्रह किया

लॉस एंजेलिस
ग्रैमी नामांकित संगीतकार रायन एडम्स के गिटारवादक टॉड वाइजनबेकर ने संगीतकार पर कई महिलाओं द्वारा यौन दुव्र्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद मदद लेने का आग्रह किया है। 

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट में एडम्स के व्यवहार का जिक्र है, जिसमें उनकी पूर्व पत्नी मैंडी मूर ने भी उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप संगीतकार पर लगाया है। 

‘रोलिंगस्टोन डॉट कॉम’ के अनुसार, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट
में टॉड ने सुझाव दिया कि वह एडम्स के कथित व्यवहार के बारे में जानते थे और उन्हें इस मामले में मदद लेने की जरूरत है। 

टॉड ने पोस्ट में लिखा, ‘‘ऐसा कई बार हुआ, जब मैंंने उनके इस तरह की हरकतों और ऐसे उन्मादी रूप पर यकीन करना चुना क्योंकि यह इस बात पर विश्वास करने की अपेक्षा आसान था कि कोई भी इस तरह की वहशियाना हरकत कर सकता है। यह बीमार मानसिकता है और शर्मनाक है। मुझे हाल ही में पता चला कि अब तक जो कुछ भी उन्होंने मुझे बताया वह सब झूठ है। वह बस झूठ पर झूठ बोलते चले गए।’’

एडम्स पर सात महिलाओं ने यौन दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है। 

अपने बयान में टॉड ने कहा कि वह पूर्व में एडम्स से ‘मदद लेने’ का आग्रह कर चुके हैं।

Back to top button