PSE: पुलवामा के बाद 49% लोगों ने माना, आतंकवाद से निपटने में मोदी सबसे सक्षम
नई दिल्ली
आतंकवाद से निपटने के लिए देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे उपयुक्त नेता समझते हैं वहीं उनका मानना है कि पाकिस्तान को लेकर, साथ ही कश्मीर पर मौजूदा मोदी सरकार की नीतियां केंद्र में पिछली मनमोहन सिंह सरकार या अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की नीतियों से बेहतर हैं. ये निष्कर्ष एक्सिस माई इंडिया की ओर से इंडिया टुडे के लिए कराए गए पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) का है. ये सर्वे ऐसे वक्त में किया गया जब पुलवामा हमले के बाद देशभर के लोग आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.
PSE सर्वे में जब प्रतिभागियों से पूछा गया कि आतंकवाद से निपटने के लिए सबसे उपयुक्त नेता किसे मानते हैं तो 49% ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया. राहुल गांधी को सिर्फ 15% प्रतिभागियों ने आतंकवाद से निपटने के लिए सबसे बेहतर बताया. इस सवाल के जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 3% प्रतिभागियों ने नाम लिया. आतंकवाद से निपटने में सबसे उपयुक्त नेता के तौर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव में हर किसी का 1-1% प्रतिभागियों ने नाम लिया.