मनोरंजन
संगीत से हमेशा जुड़ाव महसूस किया : रवि दुबे
मुंबई
अभिनेता-मेजबान रवि दुबे संगीत को अपनी ताकत नहीं मानते बल्कि खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। जी टीवी से जारी बयान के मुताबिक, ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के होस्ट ने गायन-आधारित रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान रैपिंग में अपना हाथ आजमाया।
रवि ने कहा, ‘‘संगीत मेरा आदर्श नहीं है, लेकिन मैंने हमेशा इससे जुड़ाव महसूस किया है। मैंने हमेशा अपने तरीके से संगीत की ओर वापसी की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं संगीत से जुड़ता हूं और मैं इस मंच के माध्यम से और आप सभी के साथ जुड़ा हुआ हूं।’’
आगामी एपिसोड में शान एक प्रतियोगी के साथ गाते नजर आएंगे।