देश

भारतीय वायुसेना ने गिराए 1000 KG बम, PoK में बड़ा एक्शन, टेरर कैंप तबाह

नई दिल्ली

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, तो भारत भी उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. मंगलवार सुबह पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना के कुछ विमान लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर PoK क्षेत्र में घुस गए. हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो वायुसेना ने PoK में घुस आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है.
   सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन में PoK के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया है. यहां तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है. 
उमर अब्दुल्ला बोले- अगर सच तो ये बड़ी कार्रवाईजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि अगर ये बात सच है तो ये बहुत बड़ी कार्रवाई है. लेकिन हमें इस पर भारत सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी ये देखना होगा पाकिस्तान इस कार्रवाई का किस तरह जवाब देता है.

Back to top button