सोनचिड़िया से पहले डकैतों पर बन चुकी हैं ये सुपरहिट फिल्में
नई दिल्ली
डॉन का कॉन्सेप्ट आने से काफी समय पहले डाकुओं का खौफ होता था. बॉलीवुड में भी डाकुओं का बोलबाला रहा है. 70-80 के दशक में विलेन के रूप में डाकुओं के आतंक को ही दिखाया जाता था. मार्च 2019 की शुरुआत ऐसी ही एक फिल्म से होने जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया डाकुओं पर आधारित है. फिल्म में मनोज बाजपेई, भूमि पेडनेकर, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आएंगे. बता रहे हैं सोनचिड़िया से पहले डाकुओं पर बनी बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्मों के बारे में-
1- गंगा जमुना- दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला की इस क्लासिक फिल्म को भला कौन नहीं जानता होगा. हालात की चपेट में आकर सीधे-साधे दिलीप कुमार के स्वभाव में भारी परिवर्तन आता है और वे डाकुओं के गुट में शामिल हो जाते हैं. इसके बाद उनके लिए इस पेशे से बाहर आ पाना नामुमकिन सा हो जाता है और ऐसे ही पुलिस से भागते भागते एक दिन डाकू का बुरा अंत हो जाता है.
2- खलनायक- इस फिल्म में संजय दत्त ने जो रोल प्ले किया था वो आज भी सभी के ज़हन में ताजा है. फिल्म में उनका लुक बेहद खतरनाक है. आज भी संजय दत्त द्वारा निभाया गया ये रोल जब टीवी पर आता है तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं.
3- शोले- शोले फिल्म में गब्बर सिंह के खौफ से सभी वाकिफ हैं. अमजद खान ने अपनी अदायगी से इस रोल को हमेशा हमेशा के लिए अमर कर दिया. मूवी में ठाकुर के रोल में संजीव कुमार ने जय और वीरू यानी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की मदद से गब्बर सिंह को खत्म करने की कोशिश की और काफी लंबे संघर्ष के बाद सफल भी हुए.
4- चाइना गेट- देशभक्ति की भावना से जुड़ी इस मल्टीस्टारर फिल्म में मुकेश तिवारी ने जगीरा का रोल प्ले किया था. जगीरा ने फिल्म में अपनी खतरनाक स्टाइल से खौफ पैदा कर दिया था. फिल्म में ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, अमरीश पुरी और कुलभूषण खरबंदा अहम रोल में थे.
5- पान सिंह तोमर- रियल लाइफ पर बनी इस फिल्म में इरफान खान ने डाकू के किरदार को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश किया. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई. फिल्म में एक एथलीट के डाकू बनने की दास्तान को दिखाया गया था.
6- बैंडिट क्वीन- शेखर कपूर द्वारा निर्देशित चुनिंदा फिल्मों में से ये एक ऐसी फिल्म थी जिसे कई मायनों में याद किया जाता है. इसकी कहानी फूलन देवी की लाइफ पर आधारित थी. फिल्म में मनोज बाजपेई भी एक अहम रोल प्ले करते नजर आए थे.