खेल
सांघी, राय मर्सीडीज ट्राफी फाइनल्स में
नोएडा
शहर के गोल्फर अभ्युदय सांघी और गीता राय ने नोएडा चरण के क्वालीफायर से बुधवार को यहां मर्सीडीज ट्राफी 2019 के राष्ट्रीय फाइनल्स में जगह बनायी। सांघी और राय ने क्रमश: 71.2 और 71.8 के स्कोर के साथ इस चरण के पहले दो क्वालीफिकेशन स्थान हासिल किये। मर्सीडीज ट्राफी का फाइनल 27 से 29 मार्च के बीच पुणे में खेला जाएगा।