देश

नहीं माना पाकिस्तान, सुबह-सुबह कृष्णा घाटी में तोड़ा सीजफायर

नई दिल्ली

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव और भी बढ़ गया है. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय सीमा में घुसकर लड़ाकू विमानों से बम गिराए और इस दौरान उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे जो अब पाकिस्तानी सेना के पास हैं.
LoC पर जारी गोलीबारीबौखलाए पाकिस्तान की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलाबारी जारी है. बुधवार शाम LoC पर राजौरी जिले के मेंढर, कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार का भारतीय सेना की ओर से जवाब दिया जा रहा है. भारत के जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई हैं.

Back to top button