खेल

ईस्ट बंगाल ने 2-1 से जीत से रियल कश्मीर की खिताब की उम्मीद तोड़ी

नयी दिल्ली
ईस्ट बंगाल ने 10 खिलाड़यिों के साथ खेल रही रियल कश्मीर को आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां 2-1 से हराकर खिताब की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है। दूसरी तरफ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मिल इस हार के बाद रियल कश्मीर की अपने पदार्पण सत्र में आईलीग खिताब जीतने की उम्मीदें तोड़ दी। यह मैच श्रीनगर में होना था लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के कारण बनी ‘अनिश्चितता’ के कारण इसका आयोजन यहां कराया गया। ईस्ट बंगाल की ओर से पहला गोल स्पेन के एनरिक एस्क्वेदा ने 20वें मिनट में दागा जबकि उनके हमवतन जेमी सेंटोस ने 43 मिनट में टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

रियल कश्मीर की ओर से एकमात्र गोल 67वें मिनट में अरोन कटेबे ने किया। इस जीत से ईस्ट बंगाल की टीम 36 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। रियल कश्मीर की टीम 33 अंक के साथ खिताब की दौड़ से बाहर हो गई है। चेन्नई सिटी एफसी की टीम हालांकि शुव्रच्च्वार को चर्चिल ब्रदर्स को हराकर अपना पहला आईलीग खिताब जीत सकती है। रियल कश्मीर को 87वें मिनट में बराबरी का गोल दागने का मौका मिला था लेकिन कोच डेविड रोबर्टसन के बेटे मेसन गोल करना का आसान मौका चूक गए।

Back to top button