खेल

ग्वालियर की टीम ने जीता उप विजेता का खिताब

भोपाल
मध्यप्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने आॅल इंडिया इन्वीटेशन प्राइज मनी महिला हॉकी टूर्नामेंट में शामिल सभी खिलाड़ी को बधाई दी है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में खेले गए आॅल इंडिया इन्वीटेशनल प्राइज मनी महिला हॉकी टूर्नामेंट में  मध्य प्रदेश महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उप विजेता का खिताब जीता और एक लाख रुपये की इनामी राशि जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया। महाराष्ट्र इलेवन की टीम ने 2-1 से यह खिताबी मुकाबला जीत लिया। इस खिताबी मुकाबले में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ग्वालियर की खिलाड़ियों ने ओलंपियन तथा भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देकर उप विजेता का खिताब जीता। गत वर्ष से पूर्व खेले गए इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ग्वालियर की टीम विजेता रही है।

आज खेले गए फायनल के रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र इलेवन टीम की खिलाड़ी लिली एम ने मैच के पहले ही मिनट में पहला फील्ड गोल किया, जिसके जवाब में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी की खिलाड़ी कु. अमन ने 27वें मिनट में पेनाल्टी गोल मारकर टीम को एक-एक से बराबरी पर ला दिया। मैच के 45वें मिनट में महाराष्ट्र इलेवन टीम की खिलाड़ी पिंकी टी ने पेनाल्टी गोल दागकर टीम को 2-1 से जीत दिलाई और दो लाख की राशि के इस खिताबी मुकाबले में महाराष्ट्र इलेवन टीम विजेता बनी। विजेता एवम् उप विजेता टीमों की खिलाड़ियों को गोरखपुर के विधायक फतेह बहादुर सिंह तथा यू. पी. के खेल संचालक आर. पी. सिंह ने ट्रॉफी और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ग्वालियर की टीम ने चीफ कोच परमजीत सिंह बरार के नेतृत्व में भागीदारी की।
 

Back to top button