महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, दूर होंगी 7 बड़ी समस्याएं
नई दिल्ली
महाशिवरात्रि का पर्व हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. इस पर्व को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता है इस दिन भगवान शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति की हर कामना पूर्ण हो सकती है. विवाह की बाधाओं के निवारण और आयु रक्षा के लिए इस दिन शिव जी की उपासना अमोघ है. इस दिन व्रत पूजा पाठ मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है. ज्योतिषीय गणित के अनुसार चतुर्दशी तिथि को चंद्रमा अपनी सबसे कमजोर अवस्था में पहुंच जाते हैं.
भगवान शिव को ये चीजें अर्पित करें-
भगवान शिव को महाशिवरात्रि पर रोली, मौली, साबुत चावल, लौंग, इलायची, सुपारी, जायफल, हल्दी, केसर, पंचमेवा, मौसमी फल, नागकेसर जनेऊ, कमलगट्टा, सप्तधान्य, सफेद मिठाई, नारियल, कुशा, अबीर, चन्दन, गुलाब, इत्र, पंचामृत, कच्चा दूध, बेलपत्र, बेल का फल, गुलाब के फूल, आक धतूरा, भांग, धूप दीप आदि अर्पण करें.
शिक्षा और मन की एकाग्रता के लिए करें ये उपाय-
– शिवरात्रि के दिन सुबह के समय भगवान शिव को दूध मिश्री मिला जल अर्पित करें.
– इसकी एक धारा लगातार शिवलिंग पर चढ़ाते रहें.
– उस समय नमः शिवाय या "शिव – शिव" का मन ही मन जाप करें.
– शिव लिंग से स्पर्श कराके पांच-मुखी रुद्राक्ष कण्ठ में लाल धागे में धारण करें.
उत्तम स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए करें ये उपाय-
– मिट्टी के दीए में गाय का घी भरकर उसमें कलावे की चार बाती लगाएं और उसमें कपूर रखकर जलाएं. उसके बाद भगवान शिव को जल में चावल दूध मिश्री आदि मिलाकर अर्पण करें.
– मंदिर में ही "नमः शिवाय" का यथाशक्ति जाप करें.
– शिवजी से अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी आयु की प्रार्थना करें.
उत्तम रोजगार और मनचाही नौकरी के लिए करें ये उपाय-
– शिवरात्रि के दिन चांदी के लोटे द्वारा जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें.
– उस समय मन ही मन "नमः शिवाय" कहते जाएं.
– भगवान शिव को सफेद फूल दोनों हाथों से अर्पण करते समय रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करें.
– संध्याकाल को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं.
धन प्राप्ति व बरकत तथा रुके धन के लिए करें ये उपाय-
– सुबह सूर्योदय से 1 घण्टे के अंदर पंचामृत (दूध, दही, शहद, शक्कर, घी) से भगवान शिव का अभिषेक करें.
– यह सामग्री एक एक करके अर्पित करें.
– एक साथ चीज़ें न मिलाएं इसके बाद जल धारा अर्पित करें.
– "ॐ पार्वतीपतये नमः" का 108 बार जप करें.
– रुके धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें और धन की बरकत की भी प्रार्थना करें.
उत्तम संतान प्राप्ति के लिए करें उपाय-
– पति पत्नी मिलकर शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गाय का शुद्ध घी अर्पण करें.
– फिर शुद्धजल की धारा अर्पित करें तथा संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.
– यह प्रयोग पति पत्नी अलग अलग न करें एक साथ करें तो उत्तम होगा.
– 11 साबुत बेलपत्र पर सफेद चंदन से राम राम लिखकर शिवलिंग पर अर्पण करें.
शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय-
– शिवरात्रि के दिन शाम 5 से 6 बजे के बीच पीले वस्त्र धारण करके शिव मंदिर जाएं.
– शिवलिंग पर उतने बेलपत्र चन्दन लगाकरअर्पित करें जितनी आपकी उम्र है.
– एक एक करके बेलपत्र "नमः शिवाय" कहते हुये शिवलिंग पर उल्टा करके अर्पण करें.
– वहीं पर गूगल की धूप जलाकर शिवलिंग को दिखाएं और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें.
सुखद दाम्पत्य जीवन का करें उपाय-
– पति पत्नी प्रदोष काल मे स्वच्छ वस्त्र पहनकर शिव मंदिर जाएं.
– चांदी या स्टील के लोटे से एक साथ शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें उसके बाद गंगाजल अर्पण करें.
– अर्पण करते समय "शिव – शिव" या नमः शिवाय कहते जाएं.
– इसके बाद शिवलिंग पर गुलाब के 27 फूल अपने दायें हाथ से अर्पित करें.
– शुद्ध गाय के घी का दीया जलाएं और गुग्गल की धूप दिखाएं.
– दोनों हाथ जोड़कर सुखद वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करें.
– घर आते समय किसी जरूरतमंद महिला को फल खिलाएं.