खेल

आइजोल एफसी से हारकर रेलीगेट हुआ शिलांग लाजोंग

आइजोल
अंसुमानाह क्रोमाह के दो गोल की मदद से आइजोल एफसी ने आई-लीग फुटबाल मैच में सोमवार को यहां शिलांग लाजोंग 4-1 से शिकस्त दी। इस हार से शिलांग लाजोंग आई-लीग की शीर्ष लीग से निचली लीग में खिसक गया। लाजोंग 11 टीमों की तालिका में 19 मैचों में 11 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। शनिवार को अगर टीम अपने आखिरी मैच में मोहन बागान को हरा देगी तब भी टीम अंतिम स्थान पर ही रहेगी। आइजोल एफसी 19 मैच में 21 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। आइजोल के लिए क्रोमाह ने 40वें और 83वें मिनट में गोल किये। टीम के लिए मापुइयार् 81 मिनटी और इसाकर् 89 मिनटी ने भी गोल दागे। लाजोंग के लिए डोनबोक्लांग ंिलगदोह ने इंजुरी टाइम में संत्वाना गोल किया।

Back to top button