खेल

विनेश फोगाट को रजत से करना पड़ा संतोष

नयी दिल्ली
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता भारत की विनेश फोगाट को बुल्गारिया के रूसे में डैन कोलोव-निकोला पेत्रोव रैंकिग सीरीज कुश्ती टूर्नामेंट में 53 किग्रा वर्ग में चीन की पहलवान पांग कियानयू से 2-9 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। विनेश ने मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की और जल्द ही 2-0 की बढ़त बना ली लेकिन चीनी पहलवान ने जबरदस्त वापसी करते हुए विनेश को अपने दांव में लपेटा और लगातार अंक बटोरते हुए स्कोर 8-2 पहुंचा दिया। उन्होंने यह मुकाबला 9-2 से जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

भारत ने इस टूर्नामेंट में बजरंग पुनिया और पूजा ढांडा के जरिए स्वर्ण पदक तथा संदीप तोमर, साक्षी मलिक और विनेश के जरिए रजत पदक हासिल किए। भारत ने दो स्वर्ण और तीन रजत सहित कुल पांच पदक जीते। चीन ने महिला टीम खिताब हासिल किया। चीन के कुल 112 अंक रहे। भारत को 65 अंकों के साथ महिला वर्ग में पांचवा स्थान मिला। पुरुष वर्ग में भारत को 49 अंकों के साथ आठवां स्थान मिला जबकि अमेरिका 147 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहा।

Back to top button