राजनीती

महिला दिवस के दिन चुनाव प्रचार शुरू करेंगी ममता बनर्जी

कोलकाता 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रचार अभियान की शुरुआत 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन करेंगी।। यह बात पार्टी की एक नेता ने बुधवार को बताई। बता दें कि ममता बनर्जी ने 2014 लोकसभा चुनाव और 2016 विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत महिला दिवस के दिन ही की थी।  

ममता बनर्जी का पार्टी की महिला इकाई की ओर से आयोजित एक रैली में शामिल होने का कार्यक्रम है, जो कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए श्रद्धानंद पार्क से पार्क स्ट्रीट तक शुक्रवार को निकाली जाएगी। तृणमूल कांग्रेस की महिला इकाई की एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘यद्यपि चुनाव तिथि की घोषणा अभी होनी है लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए हमारा प्रचार 8 मार्च को शुरू होगा। ममता दीदी ने 2014 लोकसभा चुनाव और 2016 विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनाव प्रचार भी महिला दिवस के दिन ही शुरू किया था।' 

टीएमसी का नारा- 'नया भारत, एकजुट भारत और मजबूत भारत' 
इस रैली के पोस्टरों में लिखा है कि इस रैली का उद्देश्य एक ‘नया भारत, एकजुट भारत और मजबूत भारत’ का निर्माण करना है। तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वह (बनर्जी) लोकसभा चुनाव के लिए अपना संदेश देंगी। चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद एक पूर्ण स्तरीय अभियान शुरू होगा।’ ममता बनर्जी ने 19 जनवरी को विपक्ष की बड़ी रैली आयोजित की थी और वह बीजेपी विरोधी मोर्चे के लिए प्रयासरत भी हैं। 

टीएमसी चीफ बनर्जी ने 19 जनवरी की रैली में मोदी सरकार को हटाने का आह्वान किया था। तृणमूल कांग्रेस केंद्र की अगली सरकार के गठन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहती है। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल से लोकसभा की सभी 42 सीटें जीतने का संकल्प लिया है। पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 34 सीटें जीती थीं। 

Back to top button