खेल

चोटिल अजिंक्या रहाणे का मुश्ताक अली सुपर लीग में खेलना संदिग्ध

नयी दिल्ली
मुंबई को 8 मार्च से शुरु होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के सुपर लीग मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण टीम के कप्तान अजिंक्या रहाणे  अनफिट हो गए हैं और उनका टूर्नामेंट के सुपर लीग मुकाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। रहाणे के चोटिल होने कारण मुबंई की सुपर लीग की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। रहाणे ने ग्रुप मुकाबलों में छह मैच खेलकर 9.67 के औसत से मात्र 58 रन बनाए हैं। मुबंई चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने कहा है कि रहाणे चोट के बावजूद ग्रुप मैचों में खेलते रहे लेकिन चोट से उबरने के लिए उन्हें आराम की जरुरत है।  

आगरकर ने कहा कि रहाणे को लीग चरण में भी खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था लेकिन सुपर लीग में उनका खेल पाना मुश्किल है। मुबंई की टीम ग्रुप सी के अपने छह में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रही। आगरकर ने कहा कि टीम को अनुभवी रहाणे की कमी खलेगी। रहाणे की फिटनेस पर इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रायल्स की भी नजर है। उल्लेखनीय है कि 30 वर्षीय रहाणे आईपीएल में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलते हैं और टीम के कप्तान भी हैं। आईपीएल 23 मार्च से शुरु हो रहा है और राजस्थान का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से 25 मार्च को होगा।

Back to top button