जर्मनी में अभ्यास दौरे में अजेय रही एमसी मेरीकोम
नयी दिल्ली
विश्व चैंपियनशिप में छह बार की विजेता एम सी मेरीकोम ने 51 किग्रा में वापसी के बाद अपना अजेय अभियान जारी रखा तथा जर्मनी के बर्लिन में अभ्यास दौरे में अपने तीनों मुकाबले जीते। पिछले साल नवंबर में छठी बार विश्व खिताब जीतने वाली मेरीकोम ने ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने की कवायद में 48 किग्रा से 51 किग्रा में खेलना शुरू किया है। ओलंपिक में 48 किग्रा शामिल नहीं है। मेरीकोम ने ओलंपिक 2012 में भी कांस्य पदक 51 किग्रा में जीता था। बर्लिन में मेरीकोम ने उव्रेच्च्न की दारिया सियरीइवा, जर्मनी की उर्सुला गोतलोब और नार्वे की वेरोनिका लोसविक को हराया। उन्होंने सभी मुकाबले 5-0 के सर्वसम्मत मत से जीते। वह शनिवार की सुबह स्वदेश लौटेंगी। मेरीकोम ने कहा कि जैसा स्कोर लाइन में दिख रहा है मुकाबले उतने आसान नहीं थे। लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रही हूं और अपनी क्षमता को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। देखते हैं कि आगे क्या होता है।