खेल

चेन्नई सिटी ने पहली बार जीता आई लीग खिताब

कोयंबटूर
असम में जन्मे दिल्ली के 20 वर्षीय खिलाड़ी गौरव बोरा के दूसरे हाफ के दो गोलों की मदद से चेन्नई सिटी एफसी ने शनिवार को पिछले विजेता मिनर्वा पंजाब को 3-1 से हराकर पहली बार आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। चेन्नई ने अपना अंतिम मैच जीतकर 12वीं हीरो आई लीग चैंपियनशिप का समापन 43 अंकों के साथ किया। चेन्नई लीग तालिका में ईस्ट बंगाल से एक अंक आगे रही। ईस्ट बंगाल ने कोझिकोड में गोकुलम केरल को आज ही 2-1 से हराया लेकिन कोयंबटूर में चेन्नई की जीत ने ईस्ट बंगाल का पहली बार यह खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। कोयंबटूर के नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई की तरफ से चेन्नई के तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए। पंजाब ने तीसरे ही मिनट में रोलैंड बिलाला के गोल से बढ़त बनायी, लेकिन चेन्नई ने दूसरे हाफ में पेड्रो मांजी के 56वें मिनट के गोल से बराबरी हासिल कर ली। मांजी का यह 21वां गोल था और वह टूर्नामेंट में चर्चिल ब्रदर्स के विलिस प्लाजा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर रहे। चेन्नई की जीत के असली हीरो रहे बोरा जिन्होंने 69वें मिनट में चेन्नई को बढ़त दिलाई और फिर इंजरी समय के तीसरे मिनट में गोल कर खिताब चेन्नई की झोली में डाल दिया। उधर कोझिकोड में ईस्ट बंगाल ने केरल टीम को हराया लेकिन खिताब उसकी झोली से दूर रह गया। ईस्ट बंगाल के लिए जेमी कोलाडो ने 79वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया जबकि उसका दूसरा गोल डेनमाविया ने 85वें मिनट में किया। केरल का एकमात्र गोल मार्कस जोसफ ने 69वें मिनट में किया।

Back to top button