खेल

भुल्लर संयुक्त 31वें स्थान पर रहे, हार्डिंग ने जीता कतर मास्टर्स

दोहा
भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दिन चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह कतर मास्टर्स में संयुक्त 31वें स्थान पर रहे। कट में जगह बनाने वाले अकेले भारतीय भुल्लर ने छह बर्डी और दो बोगी की। वह तीसरे दौर के बाद संयुक्त 58वें स्थान पर थे लेकिन अंतिम दौर के अच्छे प्रदर्शन से इसमें सुधार करने में सफल रहे। दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग ने अंतिम चार में से तीन होल में बर्डी बनायी और खिताब जीता। 
 

Back to top button