IPL से पहले KKR के इस बल्लेबाज का कमाल, एक ओवर में जड़े 5 छक्के
इंदौर
मंगलवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र ने अपने-अपने ग्रुप मुकाबले जीतकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें दोनों टीमें 14 मार्च को एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. कर्नाटक ने ग्रुप-बी में विदर्भ को चार गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हराया, जबकि महाराष्ट्र ने ग्रुप-ए में रेलवे पर 21 रनों से जीत हासिल की.
महाराष्ट्र की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज निखिल नायक रहे, जिन्होंने 58 गेंदों में नाबाद 95 रनों (8 छक्के, 4 चौके) की पारी खेली. महाराष्ट्र की टीम ने बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद निखिल की धुआंधारी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने रेलवे की पूरी टीम को 20 ओवरों में 156 रन पर समेट दिया.
खास बात यह रही कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 साल के निखिल ने महाराष्ट्र की पारी के आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ने का कारनामा किया. इस बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में मौके का इंतजार कर रहे निखिल ने रेलवे के मीडियम पेसर अमित मिश्रा के ओवर में धूम मचा दी. वह चौथी गेंद पर चूक गए, वरना एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के लगाने में कामयाब हो जाते.
महाराष्ट्र के निखिल नायक को आईपीएल-2019 की नीलामी में KKR ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. ऐसा नहीं कि वह पहली बार आईपीएल में उतरेंगे. इससे पहले वह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 2016 में खेल चुके हैं, हालांकि तब वह प्रभावी नहीं रहे थे और दो मैचों में 23 रन ही बना पाए.