जनवरी में साथ छोड़ने वाली AGP फिर आई बीजेपी के साथ, असम में लड़ेंगे साथ
नई दिल्ली
नागरिकता विधेयक पर भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने वाली असम गण परिषद् की घर वापसी हो गई है. लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी ने अपने पुराने सहयोगी को मना लिया है, जिससे अब दोनों पार्टियां असम में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव खुद इसकी जानकारी दी है. राम माधव ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि मंगलवार को उत्तर पूर्व के कई नेताओं के साथ लंबी बैठकों का दौर चला. उन्होंने बताया कि बीजेपी, एनपीपी, एनडीपीपी, एजीपी और बीपीएफ मिलकर असम, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में मिलकर कांग्रेस को हराने का काम करेंगे.
बता दे हैं कि हाल ही में असम से जुड़े नागरिकता संशोधन विधेयक पर असम गण परिषद् ने इसी साल जनवरी में खुद को एनडीए से बाहर कर लिया था. इसके बाद से ही दोनों दलों के बीच बातचीत का दौर चल रहा था. भाजपा के असम प्रभारी राम माधव ने मंगलवार को पूरे नॉर्थ ईस्ट से जुड़ी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक कीं, और असम गण परिषद् के साथ आने का ऐलान किया.
उन्होंने बताया, 'चर्चा के बाद बीजेपी और एजीपी ने आने वाले लोकसभा चुनाव में असम में कांग्रेस को हराने के लिए साथ काम करने का निर्णय लिया है. असम में तीसरा पार्टनर बीपीएफ होगी.'