खेल

गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार हैं कोरो

नयी दिल्ली
कोरो के नाम से मशहूर फेरान कोरोमिनास को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में सबसे अधिक गोल करने का रिकार्ड अपने नाम करने में सिर्फ दो सीजन लगे और पांचवें सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिए गोल्डन बूट के सबसे प्रबल दावेदार बन चुके हैं। एफसी गोवा के इस स्पेनिश स्ट्राइकर के नाम अब तक 34 गोल दर्ज हो चुके हैं और उनका दूसरा सीजन अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। पहले सीजन में कोरो ने 18 गोल किए तो इस सीजन में वह रुके नहीं और अब तक 16 गोल दाग चुके हैं। अगर बेंगलुरु एफसी के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने पांचवें सीजन के फाइनल में आश्चर्यजनक रूप से नौ गोल नहीं दागे तो कोरो को लगातार दूसरे साल गोल्डन बूट मिलना तय है।36 साल के एक खिलाड़ी के लिए यह कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। कोरो ने आईएसएल में सिर्फ गोल नहीं किए हैं बल्कि अपने साथियों को गोल करने में मदद भी की है। उनÞके नाम सात एसिस्ट हैं और इस मामले में वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं। कोरो के पास मैदान में अपने लिए जगह ढूंढने और किसी भी डिफेंस को छकाने की काबिलियत है। यही कारण है कि उन्हें फाक्स इन द बाक्स कहा जाता है। इस स्पेनिश खिलाड़ी ने अब तक दो गोल्डन बूट पुरस्कार अपने नाम कर लिया है लेकिन अभी तक उनके पास आईएसएल ट्राफी नहीं आई है। इस साल गोवा फाइनल में पहुंच चुका है और वह इतिहास बनाने की कगार पर है और इस मुहिम में कोरो की अहम भूमिका होगी। वह हर हाल में इस साल गोल्डन बूट और आईएसएल ट्राफी अपने नाम करना चाहेंगे।

Back to top button