लक्ष्य सेन दूसरे दौर में, साई उत्तेजिता राव बाहर
लिंगशुई
भारत के उभरते स्टार लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत करते हुए बुधवार को पहले राउंड का मैच जीतकर चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि साई उत्तेजिता राव चुक्का कड़े संघर्ष में चीन की वांग सीकी से तीन गेमों के संघर्ष में हारकर पहले दौर में बाहर हो गयीं। लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के लोह कीन यू को 34 मिनट में 21-12 21-13 से पराजित किया। महिला वर्ग में चीन की वांग ने साई उत्तेजिता राव को एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में 17-21 22-20 21-7 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बना ली। साई उत्तेजिता राव ने पहला गेम जीता और दूसरे गेम में 20-14 की बढ़त के साथ उनके पास मैच जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार आठ अंक लेकर दूसरा गेम 22-20 से जीत लिया। निर्णायक गेम में साई की ऊर्जा जैसे समाप्त हो गयी और उन्होंने इस गेम में 7-21 से समर्पण कर दिया और मुकाबला गंवा दिया।