खेल

कर्नाटक ने पहली बार जीती मुश्ताक अली ट्रॉफी 

इंदौर
मयंक अग्रवाल (नाबाद 85) और ओपनर रोहन कदम (60) के शानदार अर्धशतकों से कर्नाटक ने महाराष्ट्र को गुरूवार को आसानी से आठ विकेट से पराजित कर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट््वंटी-20 ट्रॉफी जीत ली। कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 20 ओवर में चार विकेट पर 155 रन पर रोका और 18.3 ओवर में दो विकेट पर 159 रन बनाकर खिताब जीत लिया। कर्नाटक ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए लगातार 14वीं जीत दर्ज कर यह खिताब जीता। कर्नाटक ने पहली बार मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। महाराष्ट्र को मयंक को उस समय जीवनदान देना भारी पड़ा जब उनका स्कोर मात्र पांच रन था। मयंक ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए मात्र 57 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए मैच विजयी नाबाद 85 रन ठोक डाले। टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर कदम ने 39 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से महत्वपूर्ण 60 रन बनाये।

कदम दूसरे विकेट के रूप में जब आउट हुए तो कर्नाटक का स्कोर 13वें ओवर में 106 रन था। मयंक ने करुण नायर के साथ कर्नाटक को खिताबी जीत की मंजिल पर ले जाकर ही दम लिया। नायर ने एक अच्छे जोड़ीदार की भूमिका निभाते हुए 10 गेंदों में नाबाद 8 रन बनाये। महाराष्ट्र के गेंदबाज अपनी टीम के चुनौतीपूर्ण स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। इससे पहले महाराष्ट्र की पारी में नौशाद शेख ने 41 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 69 रन बनाये। कप्तान राहुल त्रिपाठी ने 30 और अंकित बावने ने 29 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की तरफ से अभिमन्यु मिथुन ने 24 रन पर दो विकेट लिए।
 

Back to top button