मनोरंजन
तो इस वजह से किसी को अपना फोन नहीं दिखाते हैं करण जौहर
नई दिल्ली
करण जौहर आमतौर पर अपनी फिल्मों से चर्चा बटोरते हैं. हालांकि कॉफी विद करण से भी वे काफी सुर्खियां बटोरते हैं. कॉफी विद करण पर कई सितारे कह चुके हैं कि करण जौहर काफी गॉसिप करते हैं. उनका एक ग्रुप भी है जिसमें करीना कपूर खान और रणबीर कपूर अक्सर अपनी जानकारियां शेयर करते रहते हैं और वे भी उनकी गॉसिप टीम का हिस्सा हैं.
करण ने एक बार ये भी कहा था कि रणबीर कपूर को उनके फोन का लॉक पता है और वे अक्सर उनके फोन पर स्क्रॉल करते रहते हैं. हाल ही में अरबाज खान के शो क्विक हील पंच में करण से पूछा गया कि वे कभी किसी को अपना फोन क्यों नहीं दिखाते हैं इस पर करण जौहर ने कहा कि मैं अपना फोन किसी को नहीं दिखाता हूं क्योंकि उसमें काफी कुछ गॉसिप मटेरियल होता है.