खेल
इंडिया ओपन से हटने का फैसला किया सत्विक-चिराग ने
नयी दिल्ली
सत्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने के मद्देनजर खुद को और समय देने के लिये इंडिया ओपन से हटने का फैसला किया। सत्विक को पिछले साल के अंत में कंधे की चोट लीग थी जिससे इन दोनों ने इंडोनेशिया और आल इंग्लैंड टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया। इन दोनों ने अपने फिजियो से संपर्क करने के बाद तीन टूर्नामेंट से हटने का निर्णय किया।