खेल
जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर नहीं : अधिकारी
मुंबई
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में लगी चोट से उबरने की राह पर हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज बुमराह को रविवार के मैच में बायें कंधे में चोट लगी थी जिससे भारतीय खेमे में चिंता की लहर दौड़ गई। डैथ ओवरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माने जाने वाले बुमराह रविवार को बल्लेबाजी के लिये भी नहीं उतरे। एक सूत्र ने कहा कि बुमराह ठीक लग रहा है। कल रात मैच के बाद उसने हाथ की मूवमेंट की और कोई दबाव नहीं लगा। मुंबई इंडियंस के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल उनकी चोट पर नजर रखे हुए हैं।