खेल

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिचर्डसन का कंधा खिसका

सिडनी
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन का कंधा खिसक गया है और वह पाकिस्तान दौरे से स्वदेश वापस लौटेंगे। रिचर्डसन के सामने अब विश्व कप के लिए फिट होने की चुनौती है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 16 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले रिचर्डसन क्षेत्ररक्षण करते हुए अपने हाथ के बल गिर पड़े और 11वें ओवर में उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया कि दुर्भाग्य से झाय रिचर्डसन का कंधा खिसक गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने साथ ही कहा कि यह तेज गेंदबाज सोमवार को पर्थ वापस लौटेगा और चोट का आकलन करने के लिए स्कैन कराएगा।
 

Back to top button