खेल

महेंद्र सिंह धोनी विश्व टीम में जगह बनायें, लेकिन आईपीएल भी पूरा करें: फ्लेमिंग

नयी दिल्ली
चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि उनकी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विश्वकप टीम में जगह बनाने पर उन्हें खुशी होगी लेकिन वह साथ ही चाहते हैं कि धोनी आईपीएल के पूरे संस्करण में खेलें। धोनी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होने वाला आईसीसी विश्वकप उनके करियर का आखिरी विश्वकप टूर्नामेंट है। फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि धोनी आईसीसी टूर्नामेंट के लिये अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनायें। लेकिन वह नहीं जानते कि धोनी उसके बाद क्या करेंगे। फ्लेमिंग ने साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि चेन्नई को तीन बार कप्तान बनाने वाले धोनी आईपीएल-12 के संस्करण में भी आखिर तक खेलें। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित ही चाहता हूं कि धोनी विश्वकप में जगह बनाये। हालांकि मेरी उनसे इस बारे में बात नहीं हुयी कि वह इसके बाद क्या करेंगे। मैं लेकिन यह जरूर चाहता हूं कि वह चेन्नई के लिये पूरा संस्करण खेलें। वह ट्रेनिंग कर रहे हैं और अपने खेल का मजा ले रहे हैं।

चेन्नई के कोच ने साथ ही टीम के अनुभवी आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह की भी तारीफ की और कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में निश्चित ही हरभजन को टीम में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पहले गेम में बहुत शानदार थे। अनुभव अहम होता है। दिल्ली की टीम में बायें हाथ के कई खिलाड़ी हैं। हमने इस बारे में आरसीबी के खिलाफ मैच से पूर्व भी चर्चा की थी। हम हरभजन को खेलाने पर विचार करेंगे। अंबाटी रायुडू भी आईपीएल में खेल रहे हैं लेकिन उनकी निगाहें भारत की विश्वकप टीम में नंबर चार क्रम पर लगी हैं। फ्लेमिंग का हालांकि मानना है कि रायुडू को खुलकर खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें खुशी होगी कि वह खुलकर खेलें और तेज़ गेंदबाज़ों पर रन बनायें। बेंगलुरू को पहले मैच में हराने के बाद अब चेन्नई मंगलवार को कोटला में दिल्ली के खिलाफ खेलेगी।
 

Back to top button