बिज़नेस

बजाज आटो ने राजस्थान में लांच किया क्यूट

जयपुर
 आटोमोबाइल बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज आटो ने राजस्थान में इंट्रासिटी यात्रा के लिये चौपहिया वाहन 'क्यूट' बाजार में उतारा है। कंपनी के महाप्रबंधक राजीव वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि चौपहिया वाहन श्रेणी की यह गाड़ी कम लागत, इको फ्रेंडली और इंफ्रा सिटी के अनुसार डिजाइन की गई है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल में 35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 45 किलोमीटर प्रति किलो के किफायती 215 सीसी और चार वाल्व वाले वाहन को पेट्रोल और सीएनजी वेरियेंट में बाजार में उतारा गया है। वर्मा ने बताया कि यह कार ना केवल शहर में व्यक्तिगत यात्रा के साथ साथ वाणिज्यक परिवहन के लिये भी उपयुक्त है।

Back to top button