देश

छुट्टी छोड़ श्रीनगर काम पर पहुंचे अभिनंदन

नई दिल्ली 
पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मिग-21 बाइसन से गिराकर चर्चा में आए भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट अभिनंदन वर्धमान अपने काम को लेकर कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपने चार सप्ताह की मेडिकल लीव घर पर बिताने की जगह उन्होंने श्रीनगर स्थित अपनी टीम को जॉइन करना बेहतर समझा।  

दिल्ली स्थित आरआर हॉस्पिटल में हुई डीब्रीफिंग के कुछ दिन बाद विंग कमांडर अभिनंदन को चार सप्ताह तक मेडिकल लीव पर रहने का सुझाव डॉक्टरों ने दिया था। वायु सेना के सूत्रों ने बताया, 'सीक लीव के दौरान उनके पास चेन्नै स्थित घर जाने का विकल्प था जहां उनके माता-पिता रहते हैं, लेकिन उन्होंने श्रीनगर जाने का फैसला किया जहां उनका स्क्वॉड्रन ऑपरेशन के लिए तैनात है।' 

सूत्रों ने बताया, 'इस वक्त, उन्होंने श्रीनगर स्थित अपनी टीम और मशीन के साथ रहने का फैसला किया और उन्हें मेडिकल बोर्ड की रिव्यू के लिए दिल्ली आना होगा, जहां उन्हें बताया जाएगा कि वह विमान उड़ाने के लिए फिट हैं या नहीं।' सूत्र ने बताया कि वह अपना मेडिकल लीव कहां बिताना चाहते हैं, यह तय करने का विकल्प उनके पास है। 

उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे एफ-16 विमान को खदेड़ते हुए अभिनंदन पाक अधिकृत कश्मीर में घुस गए थे जहां उन्हें पकड़ लिया गया था। उन्होंने इससे पहले एफ-16 विमान को गिरा दिया था। वह सुरक्षित अपने पैराशूट से उतरे थे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़कर मारपीट की थी। हालांकि, दो दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। 

Back to top button