खेल

श्रीलंका क्रिकेट ने मलिंगा को आईपीएल के लिये हरी झंडी दी

मुंबई
श्रीलंकाई क्रिकेट ने अपने फैसले को बदलते हुए मंगलवार को लसिथ मलिंगा को आईपीएल के लिये रिलीज कर दिया। मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले मलिंगा ने पहले टीम के पहले छह मैचों के लिये खुद को अनुपलब्ध बतायाथा क्योंकि उन्हें श्रीलंका सुपर प्रांतिय वनडे घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना था जो चार से 11 अप्रैल तक चलेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा था कि विश्व कप को देखते हुए उनका वनडे प्रतियोगिता में खेलना अनिवार्य होगा। लेकिन अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उसने बयान जारी कर कहा कि यह तेज गेंदबाज आईपीएल में खेल सकता है। 
 

Back to top button